IPL 2024 RCB VS DC MATCH HIGHLIGHTS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया, टॉप -5 में पहुंची, प्लेऑफ की उम्मीद है बरकरार
IPL 2024 RCB VS DC MATCH HIGHLIGHTS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया, टॉप -5 में पहुंची, प्लेऑफ की उम्मीद है बरकरार
IPL 2024 RCB VS DC Match Highlights : आईपीएल के 17वें सीजन में एक अहम मुकाबले में RCB ने DC को बुरी तरह से हराया। यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना बहुत जरुरी था। यह मैच जीतकर RCB 7वें पायदान से उछलकर 5वें पायदान पर आ गई है और रन रेट भी बहुत ज्यादा बेहत्तर हो गया है। RCB को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अब 18 May 2024 शनिवार को CSK को हराना पडेगा और जीत का अंतर भी ज्यादा होना चाहिए क्युकी CSK का रन रेट RCB से बेहत्तर है। आमने – सामने दोनों टीमों में CSK का पलड़ा हमेशा भारी रहा है पर RCB लगातार 5 मैच जीता है वो भी बहुत बड़े अंतर से। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट भी बढ़ता दिख रहा है। RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब 18 May 2024 शनिवार को होने वाले अहम मुकाबले में CSK को हराना पड़ेगा।
IPL 2024 RCB VS DC Match Highlights : RCB ने DC को 47 रन से हराया। RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाये। वहीं DC को 188 रनो का टारगेट मिला। दिल्ली की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं रही इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये डेविड वार्नर मात्र 2 बॉल में 1 रन बनाकर स्वप्निल की बॉल पर आउट हो गए। उसके बाद आये अभिषेक पोरेल 3 गेंदों में 2 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। जेक फ़्रेज़र और शाई हॉप ने पारी को संभाला पर ये भी जल्द ही आउट हो गए। फिर आये दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल उन्होंने 39 गेंद खेलकर सर्वाधिक 57 रन बनाये।